रायला में चलेगा चौथ माता जी का दो दिवसीय मेला 26 से

रायला (लकी शर्मा)। रायला में चौथ माताजी मंदिर प्रांगण में आस्था और उत्साह का संगम देखने को मिलेगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रायला में नवरात्रि चौथ महोत्सव का भव्य मेला आयोजित होगा। खास बात यह है कि इस बार मेला दो दिवसीय रहेगा, जो शुक्रवार 26 सितंबर और शनिवार 27 सितंबर को चौथ माताजी के मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा।
मेले का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 11 बजे रायला के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। रायला सरपंच गीता देवी जाट ने बताया कि मेले को लेकर ग्राम पंचायत की ओर से सफाई, पानी व लाइट की संपूर्ण व्यवस्था पुरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। आस-पास ही नहीं बल्कि दूर-दराज से भी भक्त माता जी के दर्शन व आशीर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचेंगे।
मेले में धार्मिक आस्था के साथ ही मनोरंजन का भी भरपूर रंग देखने को मिलेगा। खानपान की दुकानों के अलावा बच्चों के लिए झूले, चकरी, डोलर और खिलौनों की दुकानें सजेंगी। हर ओर उल्लास और उमंग का माहौल रहेगा और क्षेत्रवासी इस मेले का आनंद उत्साह के साथ उठाएंगे।
