प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव 26 अक्टूबर को

भीलवाड़ा BHN माली सैनी अधिकारी कर्मचारी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव 26 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित किए जाएंगे, संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरनारायण माली ने बताया कि 26 अक्टूबर को संस्था के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव केलिए जयपुर में मतदान किया जाएगा, प्रदेश अध्यक्ष के पद हेतु चार उम्मीदवार मैदान में है ,चुनाव की तैयारी हेतु अधिकारी कर्मचारी संस्था की भीलवाड़ा शाखा की बैठक संस्था कार्यालय पर जिला अध्यक्ष तोताराम माली के अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि 26 अक्टूबर को जिले से अधिक से अधिक सदस्य जयपुर पहुंचकर मतदान में भागीदारी निभाना सुनिश्चित करेंगे। इसी के साथ 23 अक्टूबर को संस्था द्वारा दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय किया गया । संस्था के सचिव कन्हैया लाल बुलीवाल ने बताया कि आगामी जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा की तैयारी हेतु समाज के उम्मीदवारों के प्री टेस्ट आयोजित किए जाएंगे ताकि उनकी तैयारी सही तरीके से हो सके संस्था के कोषाध्यक्ष सूरज माली ने संस्था का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में नंदलाल माली, सुरेंद्र माली, भेरूलाल माली सहित संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
