क्या जिंदा बच पाएगी जादूगर आंचल , 26 पर सबकी नजर
X
By - भारत हलचल |22 Oct 2025 4:16 PM IST
भीलवाड़ा हलचल।
भीलवाड़ा का शुक्रिया स्टेडियम 26 अक्टूबर को रोमांच और हैरत से भर जाएगा। मशहूर जादूगर आंचल इस दिन लेकर आ रही हैं अब तक का सबसे जानलेवा जादू का खेल, जो हर किसी को कर देगा दंग।
आंचल लोहे की जंजीरों और मजबूत तालों से जकड़ी जाएंगी, और फिर शुरू होगा मौत को मात देने वाला खेल। क्या वे इस बार खुद को आज़ाद करा पाएंगी? या फिर यह दिन उनकी जिंदगी का आखिरी जादू साबित होगा?
दिल थामकर देखिए —
🔥 एडवेंचर की फायर – जादूगर आंचल का लाइव शो 🔥
📅 दिनांक: 26 अक्टूबर, रविवार
🕕 समय: शाम 6 बजे
📍 स्थान: शुक्रिया स्टेडियम, भीलवाड़ा
रोमांच, रहस्य और जादू — सब एक साथ, सिर्फ भीलवाड़ा में!
Next Story
