कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत 26 दिसंबर को नगर निगम के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे

भीलवाड़ा
नगर निगम भीलवाड़ा के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण 26 दिसंबर को राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री अविनाश गहलोत के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर माली युवा सेवा संस्थान की युवा संरक्षक नारायण माली ने जानकारी दी।
लोकार्पण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम महापौर राकेश पाठक करेंगे।
इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए 22 दिसंबर को नेहरू रोड स्थित माली समाज के नोहरे में बैठक आयोजित की गई। बैठक में युवा सेवा संस्थान के युवा संरक्षक हरनारायण माली, अध्यक्ष सत्यनारायण माली, संपत्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश माली, पूसा लाल माली, अनिल माली, कैलाश माली, लालाराम माली, कालू माली सहित माली समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम की विभिन्न तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
