इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान की राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस 27 वी राजमेडिकोन "उमंग" -26 व 27 अक्टूबर को

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान की राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस 27 वी राजमेडिकोन उमंग -26 व 27 अक्टूबर को
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान की राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस 27 वी राजमेडिकोन "उमंग" -26 व 27 अक्टूबर को भीलवाड़ा में आयोजित होने जा रही है। कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन हेतु डॉ. दुष्यंत शर्मा चेयरमैन आयोजन समिति के नेतृत्व में विभिन्न 25 समितियों का गठन किया गया है।

आईएमए भीलवाड़ा के अध्यक्ष डॉ. आर. एस. सोमानी के अनुसार अब तक कॉन्फ्रेंस में 525 प्रतिनिधियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और कॉन्फ्रेंस में करीब 700 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है, जिसमें आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, कई जिला अध्यक्ष, और संपूर्ण राजस्थान से आईएमए सदस्य भाग लेंगे।

आयोजन सचिव डॉ. फरियाद मोहम्मद ने बताया कि इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में 26 तारीख को विभिन्न सत्रों में 31 विषयों पर राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी एवं विषय-विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे, तथा 27 तारीख को दोपहर तक कुल 10 विषयों पर व्याख्यान आयोजित होंगे।

डॉ. सुनील मित्तल, कार्डियोलॉजिस्ट साइंटिफिक सत्र प्रभारी के अनुसार, प्रमुख सत्र में शामिल हैं: मेडिकल एथिक्स, स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध होने वाली हिंसा, बायोमेडिकल वेस्ट का प्रबंधन, आयुष्मान व अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाएं, मेडिकल लीगल केसेस, सेवारत चिकित्सकों के विभिन्न मुद्दे, एनीमिया, युवा चिकित्सकों का मानसिक तनाव, अंगदान और अंग प्रत्यारोपण, स्वास्थ्य क्षेत्र में अधिक निवेश की आवश्यकता, हेल्थ मेनिफेस्टो, विभिन्न कैंसर और डायबिटीज रोग।

इसमें डॉ. आर. वी. असोकन (माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष), डॉ रवि वानखेडकर (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष), डॉ. मंगेश पाटे (महाराष्ट्र). डॉ. अशोक शारदा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), डॉ. राहुल कट्टा,, डॉ. मंजू राठी, डॉ. रोहित रेबेलो (गुजरात), डॉ. मनन सारूप्रिया (गुजरात), डॉ. देवेंद्र सरीन, डॉ. योगेश कुमार शर्मा, डॉ. एम. के. गुप्ता, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. संजय गांधी सहित करीब 50 वक्ताओं द्वारा अपने अनुभव और नवीनतम जानकारी प्रतिनिधियों के साथ साझा करेंगे।

रेजिडेंट चिकित्सकों द्वारा E-POSTER प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न विषयों पर जानकारी साझा की जाएगी। 26 अक्टूबर शनिवार को 4:30 बजे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर. वी. असोकन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और आईएमए की विभिन्न गतिविधियों पर मीडिया के साथ जानकारी साझा करेंगे।

उद्घाटन सत्र 26 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे होटल ग्लोरिया इन के मुख्य हॉल-A में आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर. वी. असोकन और अति विशिष्ट अतिथि श्री दामोदर अग्रवाल, माननीय सांसद, भीलवाड़ा लोकसभा होंगे। इस अवसर पर राजस्थान आईएमए के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को स्टेट प्रेसिडेंट अप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रजनीश शर्मा, निर्वाचित अध्यक्ष (2025) डॉ. एम पी शर्मा प्रदेश सचिव डॉ. बी गर्ग और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील चोध द्वारा जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन 26 अक्टूबर को सांयकाल 6:30 किया जाएगा जिसमें उपस्थित चिकित्सकों के प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे

इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा, जिसके लिए डॉ. सुभाष टेलर, डॉ. शीतल अजमेरा, डॉ. ऋचा रिजवानी और डॉ. प्रशांत आगल की टीम निरंतर कार्यरत है। अन्य कार्यों की पूर्व संपादन हेतु डॉ. कैलाश भंडारी, डॉ. कैलाश काबरा, डॉ. नरेश पोरवाल, डॉ. राजेंद्र कुमार सोमानी, डॉ. विष्णु चौहान, डॉ. गिरीश, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. संगीता काबरा, डॉ. फरजाना सिद्दीकी, डॉ. सुबोध, डॉ. मुकेश, डॉ. योगेश दरगड, डॉ. नीरज जैन, और डॉ. हरीश मारू द्वारा समय-समय पर बैठकें कर विचार-विमर्श कर कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।

Next Story