श्री दूदाधारी गोपाल मंदिर में 27 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी

श्री दूदाधारी गोपाल मंदिर में 27 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी
X

भीलवाड़ा, । धर्मनगरी भीलवाड़ा के लाखों भक्तों की आस्था के प्रमुख केन्द्र सांगानेरी गेट स्थित श्री दूदाधारी गोपाल मंदिर में जगद्गुरू श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्यश्री ‘श्रीजी’ महाराज के निर्देशानुसार जन्माष्टमी का पर्व 27 अगस्त को मनाया जाएगा। नंदोत्सव का आयोजन 28 अगस्त को होगा। मंदिर के पुजारी कल्याणमल शर्मा ने बताया कि श्रावणी तीज(छोटी तीज) से ठाकुरजी की सेवा में मनाए जा रहे झुलनोत्सव के तहत जन्माष्टमी तक ठाकुरजी के दरबार में अलग-अलग तरह की घटाएं(झांकिया) सजाई जा रही है। इसके हर वार को अलग-अलग रंगों से झांकियों की सजावट हो रही है। इसके तहत सोमवार को सर्द घटा, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरूवार को पीला, शुक्रवार को नीला, शनिवार को श्याम एवं रविवार को गुलाबी घटा की छटा बिखर रही है। छोटी तीज से शुरू 22 दिवसीय झुलनोत्सव जन्माष्टमी के अगले दिन नंदोत्सव तक चलेगा। पुजारी शर्मा ने बताया कि 27 अगस्त जन्माष्टमी पर मध्य रात्रि में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा ओर ठाकुरजी की महाआरती कर भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाया जाएगा। जन्माष्टमी के अगले दिन नंदोत्सव पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर मटकी फोड, मल्लखंभ आदि का आयोजन होगा। मंदिर में हर वर्ष जन्माष्टमी एवं नंदोत्सव आयोजन में शहर के हजारों भक्त शामिल होते है। इन आयोजन को लेकर तैयारियां जारी है।

Next Story