महामंडलेश्वर हंसराम जी प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना, हरिशेवा का भंडारा 27 को
X
भीलवाड़ा । हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए आज आश्रम के संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, सिद्धार्थ, कुणाल, दो सारथियों एवं भक्तों के साथ प्रस्थान किया। महाकुंभ प्रयागराज में भी सेवा-सुमिरन की श्रंखला मे अखाड़े के ध्वजा स्थापना कार्यक्रम में भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई गई। स्वामी जी द्वारा 27 जनवरी को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में भंडारा का भी आयोजन किया गया है। 29 जनवरी मौनी अमावस्या को अमृत स्नान में स्वामी जी संतों व महापुरुषों के साथ भाग लेंगे। स्वामी जी के साथ आश्रम व देश-विदेश के अनेक अनुयाई भी प्रयागराज पहुंचेगे। आश्रम से महाकुंभ प्रयाग के लिए रवाना होने के अवसर पर हरि सेवा संस्थान के पदाधिकारी ट्रस्टी एवं अनेक अनुयायी उपस्थित रहे।
Next Story