गणपति बाल मंडल द्वारा 11 दिवसीय गणेश महोत्सव 27 अगस्त से

भीलवाड़ा । गणपति बाल मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 दिवसीय भव्य गणेश महोत्सव कार्यक्रम सैक्टर नंबर 9 पटेल नगर कम्युनिटी हॉल के पास मीरा सर्कल के आगे आयोजित किया जाएगा।

गणपति बाल मंडल के संरक्षक भाजपा नेता कैलाश सोनी ने बताया कि गणेश महोत्सव के भव्य कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 27 अगस्त सुबह गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर की जाएगी ,शाम को 5 बजे से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

गणपति बाल मंडल के अध्यक्ष बादल सिह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर विभिन्न टीमों का गठन किया गया है एवं बैठक में सत्यनारायण गुगड़ सोनू यादव अनिल भांभी बबलू यादव गौरव गिरी मुकेश सुथार अभिषेक पाराशर चेतन लक्षकार विनय जीनगर रोहित पटेल शंभूसिह खेड़ी लकी सिह खेड़ी राम लाल गाड़री आलोक खेड़ी संदीप सिंह अंशुमान सिह गोविंद सिंह खेड़ी हिमांशु पायक चंदू मेघवंशी लव कुश प्रशांत झा नीतिश ठाकुर आयुष झा सोंटी कुलदीप झा पंकज सिह रवि वैष्णव सौरभ शर्मा युवराज सेन एवं गणपति बाल मंडल के समस्त कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित रहे।

Tags

Next Story