भीलवाड़ा में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर, 27 अगस्त को भरेगा मेला
X
By - मदन लाल वैष्णव |25 Aug 2025 2:58 PM IST
भीलवाड़ा । गणेश चतुर्थी के अवसर पर गांधी नगर स्थित गणेश मंदिर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिर को विशेष रोशनी से सजाया जा रहा है और मेला प्रांगण में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। यह मेला 27 अगस्त को भरेगा।
मंदिर के पुजारी राधेश्याम व्यास ने जानकारी दी कि गणेश चतुर्थी के दिन सुबह पांच बजे से आठ बजे तक भगवान गणेश को काजू कतली और इक्यावन सौ लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ मेले की विधिवत शुरुआत होगी।
मेले में बच्चों के लिए डोलर, चकरी सहित विभिन्न प्रकार के झूले लगाए जा रहे हैं। साथ ही घरेलू सामान की दुकानें भी लगाई जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।
Next Story
