माधव गौशाला में श्री गणपति यज्ञ 28 को, तैयारी शुरू
भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से 28 अगस्त को श्री गणपति यज्ञ सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक माधव गौशाला की रसायनशाला में 11 पंडितों के मंत्र उच्चारण के साथ होगा। इसके बाद बनारस की तर्ज पर महा आरती की जाएगी। संस्थान के सचिव सत्यप्रकाश गगड़ ने बताया कि इसके अलावा इस माह और अगले माह कई कार्यक्रम होंगे। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि 26 अगस्त जन्माष्टमी पर मंदिर में भव्य झाँकिया सजाई जाएगी। भगवान श्री कृष्ण के कट आउट बनेंगे। पुर, नौगांवा, गाडरमाला युवा साँवरिया शक्ति झाँकिया सजाएंगे। 22 अगस्त को तीज पर लहरिया श्रृंगार होगा। 14 सितंबर को जलझूलनी एकादशी पर बेवाण निकाला जाएगा दर्शन के लिए नई विशेष व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।
Next Story