नगर पालिका गुलाबपुरा के वार्ड संख्या 28 के सदस्य पद के उप चुनाव के लिए मंगलवार से भरे जायेगें नामांकन पत्र

भीलवाड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर द्वारा नगर पालिका गुलाबपुरा के वार्ड संख्या 28 के सदस्य पद के निर्वाचन हेतु उप चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) भीलवाड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के अनुसार लोक सूचना 19 अगस्त 2025 (मंगलवार) को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2025 (शनिवार) होगी, जो प्रातः 10ः30 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक रहेगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को प्रातः 10ः30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 (बुधवार) अपराह्न 3ः00 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके पश्चात् चुनाव चिन्हों का आवंटन 28 अगस्त 2025 (गुरुवार) को होगा।
मतदान 3 सितम्बर 2025 (बुधवार) को प्रातः 7ः00 बजे से अपराह्न 5ः00 बजे तक कराया जाएगा। मतगणना 4 सितम्बर 2025 (गुरुवार) को प्रातः 9ः00 बजे से होगी।
नगर पालिका गुलाबपुरा के वार्ड संख्या 28 के सदस्य पद के निर्वाचन हेतु उपखण्ड अधिकारी, गुलाबपुरा को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार हुरड़ा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
