श्री चारभुजा नाथ गढ़बोर पदयात्रा 28 को रवाना होगी

By - भारत हलचल |24 Aug 2025 5:14 PM IST
शिवराज शर्मा/गांगलास
रायला से किशन जी सामरिया के नेतृव में श्रद्धालुओं का पैदल जत्था गढ़बोर चारभुजानाथ के दर्शन के लिए रवाना 28 अगस्त को होगा जिसमें रायला रुपाहेली, जसवंतपुरा, उदलपुरा, बागा का खेड़ा, श्रद्धालुओं जायेंगे किशन सामरिया बताया कि गढ़बोर चारभुजा पदयात्रा हर साल की भांति इस वर्ष भी पैदल यात्रा की जा रही है। सामरिया ने बताया कि अमन, चैन, सुख शांति की कामना को लेकर पदयात्रा रवाना होगी
Next Story
