बैठक 28 अक्टूबर को

By - bhilwara halchal |27 Oct 2025 6:29 PM IST
भीलवाड़ा, । जिला स्वास्थ्य, समिति, जिला टास्क फोर्स टीकाकरण समिति एवं जिला प्रोजेक्ट ई-मिशन टीम की बैठक जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में 28 अक्टूबर (मंगलवार) को दोपहर 12ः00 बजे आईएमए हॉल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति एव मु. चि.एवं स्वा. अधि. एवं सदस्य सचिव डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने दी।
खारी बांध जल वितरण कमेटी की बैठक 30 अक्टूबर को
मध्यम सिंचाई परियोजनाओ में उपलब्ध पानी को रबी फसल वर्ष 2025-26 के लिये खारी बांध जल वितरण कमेटी की बैठक 30 अक्टूबर को प्रात 11 बजे जल संसाधन खण्ड प्रथम कार्यालय में आयेजित होगी। यह जानकारी अधिशाषी अभियन्ता, जल संसाधन खण्ड प्रथम, ने दी।
Next Story
