हैदराबाद के लिए उर्स स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर को चलेगी

भीलवाड़ा हलचल। अजमेर से हैदराबाद के लिए उर्स स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 दिसंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अजमेर से रवाना होगी और अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए अगले दिन सोमवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर हैदराबाद पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन के संचालन से उर्स में शामिल होने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
ट्रेन भीलवाड़ा होते हुए चित्तौड़गढ़ जंक्शन पहुंचेगी, जहां यह दोपहर 2 बजे पहुंचेगी और 2 बजकर 5 मिनट पर आगे के लिए रवाना होगी। इसके बाद नीमच में 2 बजकर 49 मिनट से 2 बजकर 51 मिनट तक ठहराव रहेगा। ट्रेन मंदसौर, रतलाम और उज्जैन से गुजरते हुए आगे की यात्रा पूरी करेगी।
रेलवे के अनुसार यह विशेष ट्रेन किशनगढ़, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, भोपाल जंक्शन, इटारसी, अकोला, पूर्णा, नांदेड़, निजामाबाद और सिकंदराबाद स्टेशनों पर भी रुकेगी। इससे राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास के कोच लगाए गए हैं। रेलवे का कहना है कि इस व्यवस्था से हर वर्ग के यात्रियों को आरामदायक और सुगम यात्रा का अवसर मिलेगा।
