भीलवाड़ा के 28 हैडकांस्टेबल को मिली पदोन्नति, बने एएसआई, अजमेर में आयोजित हुई परीक्षा

भीलवाड़ा बीएचएन। हैडकांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक पद के लिए अजमेर में आयोजित विभागीय पदोन्नति परीक्षा में भीलवाड़ा के 28 हैडकांस्टेबल को एएसआई पद पर पदोन्नति दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, हैडकांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए हाल ही में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 59 हैडकांस्टेबल ने भाग लिया था। लिखित परीक्षा में एक अभ्यर्थी को छोडक़र 58 ने परीक्षा पास की। सफल अभ्यर्थियों के लिए अजमेर में आउटडोर परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 28 हैडकांस्टेबल का एएसआई पद पर चयन कर लिया गया। एएसआई बनने वालों में चालानी गार्ड शाहपुरा के जसपाल सिंह, रायला थाने के पांचूराम, साइबर थाने के मानसिंह, राजेश कुमार, मांडल थाने के शिवलाल, बागौर थाने के रामरतन, पुलिस लाइन के प्यारचंद, आसींद के सूर्यभान, पारोली थाने के गोपाल लाल, एएसआई ऑफिस शाहपुरा के मुकेश कुमार, बड़लियास थाने के रिषीराज, पुलिस लाइन के देवीसिंह, कैलाशचंद्र, सदर थाने के जयसिंह, करणवीर, एसपी ऑफिस के भीमसिंह, मंगरोप थाने के श्यामसुंदर, प्रताप नगर थाने के प्रमोद कुमार, सीआईडी जॉन के प्रेमचंद, भीमगंज के महिपाल सिंह, कारोई थाने के मुकेश शर्मा, यातायात शाखा के वीरेंद्र सिंह व एसपी ऑफिस के मनीष कुमार आदि शामिल हैं।
