महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों का उत्सव 28 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक


भीलवाड़ा, । जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग भीलवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय अमृता हाट मेला 2024 का आयोजन ग्रामीण हाट (परिसर), प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास, नेहरू उद्यान रोड, में 28 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक किया जा रहा है।

इस मेले में राजस्थान के समस्त जिले व संभाग के लगभग 80 स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने उत्पादो का विपणन किया जायेगा। जिसमें महिला अधिकारिता विभाग, स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे।

मेले की विशेषताएंः

- जयपुरी सांगानेरी चद्दरे, कुर्तियां, लाख की चुडियां, कोटाडोरिया साडियां, सूट, चुन्नी, सिक्के की ज्वैलरी, प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध हिंग, पापड़, मसाले, अजमेरी जूतियां, पर्स, टेराकोटा आईटम, जूट के बैग आदि खरीददारी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

- फास्ट फूड जोन, व बच्चों के लिए फन जोन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

- प्रतिदिन दोपहर में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिसमे मेंहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली, फेन्सीड्रेस, बणीठणी, चैयर रेस आदि का आयोजन किया जायेगा।

- दो हजार रूपये से अधिक की खरीद करने वाले उपभोक्ताओं को लॉटरी द्वारा चयन कर प्रतिदिन आकर्षक पुरस्कार दिये जायेगें।

सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग भीलवाड़ा नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया के अनुसार इस मेले का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। हमें उम्मीद है कि यह मेला महिलाओं और स्थानीय उत्पादकों के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा।

इस मेले के लिए सभी को आमंत्रित किया जाता है। यह मेला महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करेगा।

Next Story