दो दिन अंडा-मटन सब पर ताला:: भीलवाड़ा सहित प्रदेशभर में 28 अगस्त और 6 सितंबर को नॉनवेज की दुकानें बंद

भीलवाड़ा सहित प्रदेशभर में 28 अगस्त और 6 सितंबर को नॉनवेज की दुकानें बंद
X

भीलवाड़ा(हलचल)। प्रदेश में इस बार पर्युषण पर्व (28 अगस्त) और अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर) पर सिर्फ बूचड़खाने और मांस की दुकानें ही नहीं, बल्कि अंडे बेचने वाले ठेले और होटल-ढाबे भी पूरी तरह बंद रहेंगे।

राज्य सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर साफ कर दिया है कि इन दोनों दिनों में नॉनवेज की बिक्री, काटना, पकाना या परोसना—सब पर पूरी तरह रोक रहेगी।

पहले तक सिर्फ मटन और चिकन की दुकानों पर रोक रहती थी, लेकिन इस बार पहली बार अंडे को भी आदेश में शामिल किया गया है।

भीलवाड़ा में

भीलवाड़ा शहर में गांधी नगर, बीएसएनएल तिराहा, पुर रोड सहित अलग-अलग इलाकों की नॉनवेज दुकानें और अंडे बेचने वाले ठेले दोनों दिनों पूरी तरह बंद रहेंगे।

धार्मिक पर्व पर सख्ती बढ़ी

जैन समाज और अन्य धार्मिक संगठनों की मांग पर सरकार हर साल यह आदेश जारी करती रही है, लेकिन अबकी बार सख्ती और ज्यादा कर दी गई है। स्वायत्त शासन विभाग ने चेतावनी दी है कि आदेश की अवहेलना पर नगर निगम और स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करेगा।


Tags

Next Story