भीलवाड़ा में रात भर के बाद फिर शुरू हुई तेज बारिश ,8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भीलवाड़ा । जिले में बीती रात रुक रुक कर बारिश का दौर बना रहा ,जिससे मौसम पुरी तरह सुहाना हो चला हे आज भी भीलवाड़ा चित्तौड़ राजसमंद सहित 8 जिलों में बारिश का अलर्ट: जारी किया गया हे, वही भीलवाड़ा में फिर से तेज बारिश शुरू हो गई हे।
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम ने गुजरात की सीमा पर 20 दिन से रुके पड़े मानसून को रफ्तार दी है।मानसून राजस्थान की सीमा पर पहुंच गया है।
संभावना है कि आज या गुरुवार को मानसून राजस्थान में एंट्री कर लेगा। लगातार हो रही प्री-मानसून बारिश ने इस बात के संकेत भी दिए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मंगलवार को जयपुर सहित प्रदेश के 12 से ज्यादा जिलों में म बारिश हुई। भरतपुर के बयाना में बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। डीग में बिजली गिरने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त झुलस गया।
भीलवाड़ा रात में बारिश , सुबह से छाए बादल
भीलवाड़ा शहर में कल रात में बारिश हुई। बारिश शहर के अधिकांश इलाकों में हुई। बारिश के साथ ही मौसम ठंडा हो गया। इससे पहले आज सुबह से शहर में बादल छाए हुए थे बाद में फिर से बदरा बरसने लगे हे।
