विराट हिन्दू संगम व त्रिशूल दीक्षा 29 को त्रिवेणी में


आकोला (रमेश चंद्र डाड)

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला शाहपुरा का जिलास्तरीय विराट हिन्दू संगम व त्रिशूल दीक्षा 29 अगस्त को त्रिवेणी महादेव मंदिर प्रांगण में होगा कार्यक्रम प्रभारी बजरंग दल सह जिला संयोजक हेमंत चंनदानी ने बताया कि संतों का आशीर्वाद मार्गदर्शन मंहत श्री गोपाल दास महाराज महंत श्री बालकदास महाराज महंत श्री कृष्णदास महाराज महंत श्री बनवारीशरण महाराज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन लाल पहाड़ियां बीगोद विशिष्ट अतिथि श्री नंद किशोर सनाढ्य लाडपुरा श्री लक्ष्मण ग्वारियां त्रिवेणी होंगे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री नीरज दानौरिया होंगे कार्यक्रम में जिले के आठों प्रखंड के कार्यकर्ता वाहन रैली बस के रूप में आकर भाग लेंगे ओर आस पास के गांवों के माता बहिनें बजरंगी भाग लेंगे।

Next Story