वीर तेजाजी महाराज के 29वें ध्वज का भव्य आयोजन

भीलवाड़ा। मंगरा मेरवाड़ा मित्र मण्डल की ओर से आजाद नगर में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज का 29वां विशाल ध्वज स्थापना समारोह 27 अगस्त 2025 को भव्य रूप से आयोजित किया गया। यह ध्वज 18 फीट लंबा, 15 फीट चौड़ा तथा 15 रंगों से सुसज्जित था, जिसे ब्यावर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा तैयार किया गया।
ध्वज स्थापना के उपरांत रात्रि को जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, प्रतापनगर थानाधिकारी सुरजित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक टालैच, पार्षद व भाजपा जिला प्रवक्ता अनिलसिंह जादौन, भाजपा प्रताप मंडल अध्यक्ष नागेंद्रसिंह राव, पार्षद लवकुमार जोशी, पूर्व पार्षद गणपत पारीक, रतन सुखवाल, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष योगेश शर्मा, महासभा के प्रमुख महामंत्री किशन भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भजन संध्या में भजन गायक भैरूसिंह एवं श्याम भोमिया एंड पार्टी द्वारा सजीव प्रस्तुतियां दी गईं। सभी आगंतुक अतिथियों का मण्डल द्वारा मेवाड़ी साफा एवं उपरणा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष लाखन सिंह रावत सहित सदस्य भीमसिंह, शंभूसिंह, बुद्धसिंह, विजयसिंह, नरेंद्र सिंह, भंवरसिंह पटवारी, मोहनसिंह, राजेशसिंह, ईश्वरसिंह, रोडसिंह, नैनसिंह, नारायणसिंह, अवधेश विश्नोई, उदयसिंह, घेवरसिंह, बाबूसिंह, शिवराजसिंह, महेंद्रसिंह, मदनसिंह, श्यामसिंह, केसरसिंह, भानसिंह, धन्नासिंह, गणपतसिंह, पांचुसिंह, प्रेमसिंह, तेजसिंह, आनन्दसिंह, विजेंद्रसिंह, राजेन्द्र कुमार शर्मा, गणपत दाधीच, पप्पु सुवालका, संजीव शर्मा, जी. एल. खटौड़, जनरल मैनेजर संदीप बजाज, प्रतापसिंह, रतनसिंह, भागचंद रावत, श्यामलाल सुवालका, रणजीतसिंह, देवीसिंह, गिरधारीसिंह, गणेश लाल, राजेश राठी, कन्हैयालाल तेली, किशन कुमावत, राजकुमार, अनुराग, धीरेंद्र, राजु, चैतन, देवकिशन लखारा, दुर्गेश शर्मा, लक्ष्मण दरोगा, पृथ्वीसिंह, छगनसिंह, राकेश शर्मा, संजय उपाध्याय सहित मण्डल के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ध्वज को अगले दिन 28 अगस्त 2025 को प्रातः 7 बजे विशाल डीजे व ढोल-नगाड़ों के साथ गाजे-बाजे से भीम के लिए रवाना किया गया, जहां वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में ध्वज चढ़ाया गया। आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।
