ढोल व बैंडबाजों के साथ 29 को निकाली जाएगी कावड़ यात्रा
भीलवाड़ा। सावन के दूसरे सोमवार 29 जुलाई को लेबर कॉलोनी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से सुबह 8.15 ढोल व बैंडबाजों के बीच कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। गंगाजल से भरी कावड़ लेकर करीब 1500 कावड़िए शामिल होंगे। जिनमें 800 महिलाएं व 700 पुरुष रहेंगे। कावड़ यात्रा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर हरणी महादेव पहुंचेगी। कावड़ यात्रियों के लिए रेडकारपेट बिछाया जाएगा। दिल्ली से 18 सदस्यीय भोले की बारात आएगी।
इसमें टीम के सदस्य अघोरी बनकर नृत्य करेंगे। उज्जैन से आ रही टीम ढोल-ताशे व डमरू बजाएगी। यात्रा के आगे शाही चार गजराज चलेंगे। जयभोले कावड़ यात्रा के संयोजक व पार्षद जितेंद्रसिंह राजावत के नेतृत्व में निकाली जाने वाली कावड़ यात्रा से पहले नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक किया जाएगा। पूर्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व सभापति ओम नराणीवाल आदि जनप्रतिनिधि हरी झंडी दिखाकर कावड़ यात्रा को रवाना करेंगे। कावड़ियों के लिए नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से पांसल चौराहा तक करीब आधा किमी रेड कारपेट बिछाया जाएगा। कावड़ यात्रा पर ड्रोन से पुष्पवर्षा की जाएगी। कावड़ यात्रा हरणी महादेव मंदिर पहुंचेंगी, जहां गंगाजल से अभिषेक करेंगे। कावड़ यात्रा की अगुवाई जयपुर से आ रहे शाही 4 गजराज करेंगे। दिल्ली से बाबा भोले की 18 सदस्यीय बारात आएगी। उज्जैन की भस्म रमैया भक्त मंडली के कलाकार ढोल-ताशा, डमरू वादन करेंगे। गुरुकृपा बैंड संगीतमय प्रस्तुति देगा। कावड़ यात्रा के साथ ट्रेलर में झांकियां रहेगी।
पांसल चौराहा पर 4 जेसीबी से भक्तों पर 500 किलो गुलाब के फूल बरसाए जाएंगे। ब्लोर मशीन से 100 किलो भगवा रंग की फर्रियो की बारिश की जाएगी। कावड़ लेकर चलने वाले पुरुष भगवान कुर्ता व धोती तथा महिलाएं भगवा साड़ी में पहनेंगी। यह पोशाक टीम जय भोले द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।