पार्श्वनाथ भगवान के 2900वें जन्म कल्याणक पर हुए कई आयोजन

पार्श्वनाथ भगवान के 2900वें जन्म कल्याणक पर हुए कई आयोजन
X

भीलवाडा । दिगंबर जैन समाज की ओर से 23वे तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का 2900वां जन्म कल्याणक पर गुरुवार को शहर के सभी दिगंबर जैन मंदिरों, जिले के चंवलेश्वर पार्श्वनाथ अतिशय तीर्थ क्षेत्र एवं बिजोलियां तीर्थ क्षेत्र में महामस्ताकाभिषेक शांतिधारा एवं पूजन के आयोजन हुए।

आर के कॉलोनी आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया प्रातः ’’पारस प्यारा लागो, चंवलेश्वर प्यारा लागो’’ आदि विभिन्न भजनों पर उल्लास से नाचते हुए श्रावकों ने सैकडों की संख्या में कतारबद्ध होकर पार्श्वनाथ भगवान का महामस्ताकाभिषेक किया। सनत अजमेरा ने पार्श्वनाथ भगवान, कमल शाह ने चन्द्रप्रभ भगवान, अशोक गंगवाल ने मूलनायक के प्रथम अभिषेक किये। 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान एवं 8वें तीर्थंकर चन्द्रप्रभ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक की पूजा की गई। इस अवसर पर सन्त कुमार पाटनी, विपिन सेठी, खेमराज कोठारी, महावीर काला, धनराज-अजय जैन, राकेश पंचोली, सुभाष सेठी ने अन्य प्रतिमाओं पर शांतिधारा की।

महेन्द्र सेठी ने बताया कि भारत सरकार की ओर से इस अवसर पर पार्श्वनाथ भगवान के 800 रुपये मूल्य के स्मारक सिक्के एवं जन्म कल्याणक का विशेष डाक टिकिट भी जारी किया गया है।

Next Story