भीलवाड़ा में करोड़ों की ठगी:: जमीन और हाउसिंग प्रोजेक्ट के नाम पर उड़ाए 2.93 करोड़, लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर जान से मारने की धमकी

भीलवाड़ा हलचल । जिले में जमीन और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर एक बड़े ठगी के मामले ने तूल पकड़ा है। उदयपुर निवासी नासिर मोहम्मद (57) ने प्रतापनगर थाने में कोर्ट के जरिए शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें निजाम मोहम्मद मंसूरी सहित पांच लोगों पर करीब 2.93 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया गया है। इसमें 2.84 करोड़ रुपए की मूल राशि और 9 लाख रुपए का ब्याज शामिल है।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने नासिर को सीएम हाउसिंग स्कीम और जमीन के सौदों में पार्टनरशिप का झांसा दिया। जाली दस्तावेजों के जरिए सौदे पक्के दिखाए गए और 3 करोड़ रुपए का आरटीजीएस करवाया गया। आरोपियों ने 12 खाली स्टांप और चेक पर हस्ताक्षर करवाए, जिनका दुरुपयोग कर फर्जी एग्रीमेंट तैयार किया गया। रकम लेने के बाद आरोपी गायब हो गए। जब नासिर ने अपनी राशि वापस मांगी, तो न केवल इनकार किया गया, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी में कहा गया कि पवन सोलंकी के खाते में 3 लाख रुपए डालने होंगे, वरना उनके बच्चों सहित जान ले ली जाएगी।
आरोपियों में निजामुद्दीन मंसूरी, उनकी पत्नी सलमा बानो, बेबी बानो, मोहम्मद शकील और जाकिर मोहम्मद शामिल हैं, जो सभी शास्त्री नगर, भीलवाड़ा के निवासी हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ गैंग बनाकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने धारा 314, 316(2), 318(4), 61(2) BNS और 175(3) BNSS के तहत प्रकरण दर्ज कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, भीलवाड़ा की अदालत में पेश किया है। जांच जारी है।
