भाविप विवेकानंद ने 3 विद्यालयों में किया गुरुजनों को वंदन और छात्रों का अभिनंदन



भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से सोमवार को तीन विद्यालयों में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया । शाखा के अध्यक्ष बालमुकुंद डाड एवं सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष 2024-25 के प्रथम गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर, आदर्श विद्या मंदिर बालिका माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर, आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय, शास्त्री नगर में प्रधानाचार्य अविनाश छिपा की मौजूदगी में 9 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। 36 शिक्षकों का सम्मान किया गया। 10 सेवक सेविकाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय हिंदू जन जागृति समिति के राजस्थान व मध्य प्रदेश समन्वयक आनंद जागेटिया ने कहा कि गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते है । अज्ञान से ज्ञान की और ले जाते है । पूर्व के गुरुकुल में जीवन जीने के लिए आवश्यक हर विधा का ज्ञान दिया जाता था । मन नियंत्रण के लिए उपासना सिखाई जाती थी । आज पुनः गुरुकुल के निर्माण का समय आ गया है। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी की उपस्थिति। भारत विकास परिषद संगठन की जानकारी प्रांत के पूर्व अध्यक्ष पारसमल बोहरा ने दी । शाखा के वित्त सचिव भैरुलाल अजमेरा ने बताया कि कार्यक्रम प्रभारी केके जिंदल एवं सह प्रभारी मुरलीधर लड्ढा मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश अजमेरा का रहा। कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत आचार्य ने किया।

Next Story