श्री अग्रसेन जन्मोत्सव 3 अक्टूबर से, ध्वजारोहण एवं कार्यालय का उद्घाटन

श्री अग्रसेन जन्मोत्सव 3 अक्टूबर से, ध्वजारोहण एवं कार्यालय का उद्घाटन
X

भीलवाड़ा अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट, के तत्वाधान में अग्रवाल नवयुवक मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित किए जाने वाले 10 दिवसीय "अग्रसेन जन्मोत्सव 2024" हेतु ध्वजारोहण एवम कार्यालय उद्घाटन आज अग्रवाल उत्सव भवन प्रांगण में मुख्य अतिथि उद्योगपति प्रदीप हिम्मतरामका, सूर्यप्रकाश नाथानी, ट्रस्ट अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ट्रस्टी बद्री पंसारी, ललित अग्रवाल, सुनील मानसिंहका, दामोदर अग्रवाल निरमा, अनिल अग्रवाल, ईश्वर अग्रवाल, आदर्श सेवा समिति अध्यक्ष सचिव जी पी सिंहल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, सचिव वेंकटेश गोयल, जोन समिति पदाधिकारी कृष्ण गोपाल कसंडिया, नरेंद्र अग्रवाल,भवानी शंकर दुदानी, पवन अग्रवाल, सुभाष दूदानी, रमेश चंद्र गर्ग, सुनील क्याल, कैलाश अग्रवाल, आशिक लोहिया, उत्सव मित्तल, नवरत्नमल जैन की उपस्थिति में हुआ में हुआ।

अग्रवाल नवयुवक मंडल उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी अर्पित अग्रवाल ने बताया की 10 दिवसीय इस आयोजन में बालक, बालिकाओं, महिलाओं व पुरषों के विभिन्न आयु वर्गो में 55 से भी अधिक विविध आयोजन व स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी।

जन्मोत्सव कार्यक्रमो की शुरूआत 03 अक्टूबर को भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना, भव्य शोभायात्रा व महाआरती से होगी। 04 से 10 अक्टूबर तक दोपहर में विभिन्न महिला प्रतियोगिताओं व बच्चों की आर्ट क्राफ्ट, खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 04 से 06 अक्टूबर को सायंकाल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमे बालक बालिकाओं के लिए रैंप शो, विविध वेशभूषा, सामूहिक नृत्य एवं एकल नृत्य आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

रविवार दिनांक 06 अक्टूबर को खेल दिवस व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

8 से 10 अक्टूबर तक 3 दिवसीय "डांडिया महोत्सव" का आयोजन किया जाएगा।

दिनांक 9 अक्टूबर को समाज के प्रतिभावान बच्चों द्वारा "साइंस एग्जीबिशन" आयोजित की जाएगी जिसके अंतर्गत विज्ञान के अनोखे मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा।

दिनांक 10 अक्टूबर को "मेरे बच्चों का टिफिन प्रतियोगिता" का आयोजन किया जाएगा जिसमे माता द्वारा अपने बच्चों के टिफिन हेतु पौष्टिकता के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों को तैयार करके प्रदर्शन किया जाएगा।

जन्मोत्सव का समापन दिनांक 12 अक्टूबर, 2024 को दशहरे के अवसर पर "मनोरंजन मेले व भव्य रावण दहन महोत्सव" के साथ होगा।

नवयुवक मंडल सचिव धीरज अग्रवाल ने बताया कि 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले जन्मोत्सव कार्यक्रमों की तैयारिया अपने चरम पर है। समाज की विभिन्न समितियो नवयुवक मंडल, महिला मंडल, आदर्श सेवा समिति, बायोडेटा समिति, नवयुवती मंडल, उत्तरी क्षेत्र जोन समिति, मध्य क्षेत्र जोन समित, पूर्वी क्षेत्र जोन समिति, पश्चिमी क्षेत्र जोन समित, दक्षिणी क्षेत्र जोन समिति, सेवा प्रन्यास, जिला अग्रवाल सम्मेलन व अग्र सखी मंडल के पदाधिकारियों सहित सभी सदस्य पूरी लगन के साथ जी जान के साथ इस जन्मोत्सव के आयोजन में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर समाज के सभी भवनो अग्रवाल उत्सव भवन, अग्रसेन विद्यापीठ नेहरू रोड, अग्रवाल मंदिर धान मंडी, महाराजा अग्रसेन भवन शास्त्री नगर, अग्रसेन भवन आजाद नगर एवं अग्रसेन कन्या विद्यालय पथिक नगर को आकर्षक रूप से सजाया गया है ।

जन्मोत्सव पर अग्रसेन जी की महाप्रसादी हेतु भोजन निर्माण समिति के रामगोपाल अग्रवाल (फर्नीचर) व सुनील मानसिंहका, राकेश बूबना के नेतृत्व में 10000 अग्रबंधुओ के लिए भोजन बनवाया जा रहा है। ब्यावर के लगभग 50 हलवाइयों की टीम भोजन निर्माण हेतु जुटी हुई है।

Next Story