सीतारामजी की बावड़ी पर रामचरितमानस का नवाह्न पारायण 3 अक्टूबर से
भीलवाड़ा, । श्री सीताराम रामायण मंडल सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की भाति इस साल भी सीताराम जी की बावड़ी पर शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में रामचरितमानस के नवाह्न पारायण का आयोजन 03 अक्टूबर गुरूवार से 12 अक्टूबर शनिवार तक किया जाएगा।
समिति के कैलाश नुवाल ने बताया की नवाह्न परायण का समय प्रातः 7.30 बजे से 10 बजे तक रहेगा। व्यास पीठ पर प्रसिद्ध रामायणी एवं रामस्नेही संत अर्जुनराम महाराज जोधपुर वाले विराजमान होगे। पाठ संगीतमय साजबाज के साथ होगा।समिति के सभी सदस्यो व्दारा नवाह्न पारायण की सभी तैयारियां को आज अंतिम रूप प्रदान किया गया। समिति की ओर से सभी भक्तो से पाठ मे ज्यादा से ज्यादा बैठने का अनुरोध किया है।
Next Story