नगर निगम की खेलो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 3 स , पार्षदों के बीच होगा उदघाटन मैच

विजेता टीम को 1 लाख और उपविजेता को मिलेगा 51 हजार का नकद पुरस्कार, मुकाबलों का ड्रॉ निकाला*

भीलवाड़ा नगर निगम द्वारा खेलेगा भीलवाड़ा - जीतेगा भीलवाड़ा थीम पर 3 फरवरी से 9 फरवरी तक 70 वार्डों के बीच पहली बार आयोजित की जा रही खेलो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय चित्रकूट धाम में स्थित बास्केट बॉल ग्राउंड पर सायं 4 बजे होगा।


मीडिया संयोजक अंकुर बोरदिया ने बताया कि शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता महापौर राकेश पाठक करेंगे। प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर उदघाटन मैच पूर्वी भाग एवं पश्चिम भाग के पार्षदों के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर आज महापौर राकेश पाठक, उप महापौर रामनाथ योगी, आयुक्त हेमाराम चौधरी, संयोजक मुकेश शर्मा एवं सभी पार्षदों की मौजूदगी में 70 टीमों का ड्रॉ निकालकर आपस में भिड़ने वाली टीमों का निर्धारण किया गया।

प्रतियोगिता संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान कुल 70 वार्डों की टीमों के बीच मुकाबले होंगे। विभिन्न राउंड के बाद फाइनल मैच में विजेता रही टीम को 1 लाख रुपए एवं उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए बास्केट बॉल ग्राउंड पर दो कोर्ट तैयार किए गए हैं। सभी मैच प्रतिदिन 4 बजे से दूधिया रोशनी में मेट पर खेले जाएंगे। शहरवासी प्रतियोगिता स्थल पहुंच सभी मैचों का आनंद लें सकते हैं।

Next Story