भीलवाड़ा में आंनद धाम हवेली की 3 दुकानें सीज:सरकारी ताला लगाकर नोटिस चिपकाया

भीलवाड़ा में आंनद धाम हवेली की 3 दुकानें सीज:सरकारी ताला लगाकर नोटिस चिपकाया
X

भीलवाड़ा गुरुवार को नगर निगम की टीम ने शहर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए आनंद धाम हवेली की तीन दुकानों को सीज कर निगम का ताला लगाया। टीम ने नोटिस भी चिपकाए। इस नोटिस में 90 दिन में सेटअंडरटेकिंग प्रस्तुत नहीं करने को खा गया हे

नगर निगम टीम बस स्टैंड के पास बने आनंद धाम हवेली ट्रस्ट पर पहुंची। टीम ने यहां अवैध रूप से बनी तीन दुकानों को सीज कर दिया। नगर निगम की टीम ने यहां अपना ताला लगाते हुए सीज का नोटिस चिपकाया। जिसमें 90 दिन के लिए सीजिंग कार्रवाई करते हुए नक्शे के अकॉर्डिंग उपयोग करने, अवैध निर्माण को अपने स्तर पर हटाए जाने का अंडरटेकिंग देने की बात कही है।

अंडरटेकिंग नहीं दी जाती है तो सीज प्रकिया 90 दिन के बाद भी जारी रहने की बात की गई है ।इस नोटिस में किसी व्यक्ति द्वारा सीज दुकान में कोई भी गतिविधि नहीं करने और निगम के ताले से छेड़छाड़ नहीं करने की चेतावनी देते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई।नगर निगम की इस कार्रवाई से अन्य अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया ।

Tags

Next Story