कावड़ यात्रा 3 अगस्त को

भीलवाड़ा| श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान भीलवाड़ा की ओर से हर वर्ष की भांति एक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन रविवार को सुबह 7:30 बजे किया जाएगा प्रचार मंत्री कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा पिपरेश्वर महादेव मंदिर से आजाद चौक सत्यनारायण मंदिर रेलवे स्टेशन सरकारी दरवाजा गोल प्याऊ चौराहा सूचना केंद्र गर्ल्स कॉलेज बलड़ा चौराहा दादी धाम होते हुए हरणी महादेव पहुंचे
संयोजक राजेश शर्मा ने बताया की कावड़ यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर गई है कावड़ 151 महिलाएं 51कलश लेकर हरणी महादेव पहुंचेंगे पहुंचकर 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान महेश का अभिषेक करेंगे
सह संयोजक प्रेम बंजारा ने बताया की शुरुआत महंत मोहन शरण शास्त्री बाबू गिरी जी महाराज संतराम महाराज सांसद दामोदर अग्रवाल विधायक अशोक कोठारी महापौर राकेश पाठक के सानिध्य में यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा सहसंयोजक नवीन खान ने बताया कि इस कावड यात्रा के सुचारु रूप से संपन्न करने हेतु राजेंद्र प्रसाद मुन्दडा धनराज जाजू संजय झंवर राजेश सियाग परमेश्वर शर्मा राजेश शर्मा मुकेश अग्रवाल ओम प्रकाश शर्मा सांवर अग्रवाल पंकज अग्रवाल तुलसीराम माली जयंत शर्मा और दीपक माहेश्वरी संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य गण तैयारी में लगे हुए हैं
