भीलवाड़ा सराफा बाजार:: सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी 3 लाख के नीचे लुढ़की

भीलवाड़ा हलचल । स्थानीय सराफा बाजार सहित देशभर में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कुछ दिनों से आसमान छू रही कीमतों में आई इस कमी से निवेशकों और आम खरीदारों में हलचल तेज हो गई है।
भीलवाड़ा और देश के बाजार का हाल:
भीलवाड़ा सराफा बाजार में आज चांदी की कीमत 3 लाख रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिरकर 2,95,000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई। वहीं, सोना भी 1,56,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास बना रहा।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, चांदी में 5% यानी करीब 19 हजार रुपए की भारी गिरावट आई है। कल चांदी 3,19,097 रुपए पर बंद हुई थी, जबकि आज यह 2,99,711 रुपए के स्तर पर आ गई। सोने की बात करें तो यह भी 3,099 रुपए टूटकर 1,51,128 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जबकि एक दिन पहले इसने 1,55,204 रुपए का रिकॉर्ड स्तर छुआ था।
कीमतें गिरने के 3 मुख्य कारण:
मुनाफावसूली: पिछले दिनों हुई भारी तेजी के बाद निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की, जिससे बिकवाली बढ़ी।
शेयर बाजार में तेजी: शेयर बाजार में मजबूती आने के कारण निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश (सोना-चांदी) से हटकर इक्विटी की ओर बढ़ा है।
जियोपॉलिटिकल सुधार: वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव में कुछ कमी आने से भी कीमती धातुओं के दाम नीचे आए हैं।
बाजार के उतार-चढ़ाव, व्यापार जगत और क्षेत्र की आर्थिक व कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
