एलआईसी में क्लास 3 व 4 की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने तथा ए.आई.आई.ई.ए. को मान्यता प्रदान करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

X

भीलवाड़ा (सम्पत माली) । एलआईसी में क्लास 3 एवं 4 की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने तथा ए.आई.आई.ई.ए. को मान्यता प्रदान करने की मांग को लेकर आज दोपहर भोजनावकाश के दौरान भीलवाड़ा शाखा प्रथम के कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। शाखा सचिव महेश जालीवाल ने बताया कि निगम में स्टाफ की निरंतर हो रही कमी के कारण आए दिन शाखा में बीमा धारी को प्रदान की जाने वाली सेवाएं नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रही है । प्रबंधन वर्ग से मांग की जा रही है कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र अति शीघ्र शुरू करेँ ताकि बीमाधारियों को बेहतर सेवाएं दी जा सके । इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल झंवर,अनिल जैन श्यामलाल कुम्हार,मथुरा लाल तिवाडी, रवि लड्डा निधी परमार आदि उपस्थित रहे।

Next Story