गांधी सागर को गंदे पानी से बचाने के लिए नगर निगम 3 करोड़ से तैयार करेगा नाला

गांधी सागर को गंदे पानी से बचाने के लिए नगर निगम 3 करोड़ से तैयार करेगा नाला
X

भीलवाड़ा (राजकुमार माली) । नगर निगम में एक बार फिर गांधी सागर तालाब को गंदे पानी से बचाने के लिए 3 करोड़ रुपए की योजना हाथ में ली है। इससे पहले नगर परिषद ने इसी तरह की योजना पर लाखों रुपए खर्च किए लेकिन वह उपयोगी साबित नहीं हो पाई और अब पूरी तरह से खत्म हो गई है।

नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने हलचल को बताया कि गांधी सागर को गंदे पानी से मुक्त करने के लिए निगम ने & करोड़ रुपए की लागत से एक नाला बनाने की योजना हाथ में ली है। यह नाला शास्त्रीनगर से गांधीसागर बंधे तक बनाया जाएगा। शास्त्रीनगर नाले का सारा गन्दा पानी बनाया जाने वाले नाले से होकर बंधे तक पहुंचेगा जिससे गांधी सागर तालाब गंदगी से बचेगा।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में शास्त्रीनगर के साथ ही काशीपुरी और आजाद नगर क्षेत्र का गंदा पानी नाले से होकर तालाब में गिर रहा है। इसे लेकर कई बार लोगों ने आपत्ति भी जताई लेकिन हल नहीं निकल पाया। इससे पहले लाखों रुपए खर्च कर एक पाइप लाईन गंदे पानी की निकासी के लिए शास्त्रीनगर नाले से बंधे तक डाली गई लेकिन वह उपयोगी साबित नहीं हो पाई और वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Next Story