पहलगाम हमले के नाम पर रिटायर्ड अफसर को 3 घंटे की डिजिटल गिरफ्तारी

भीलवाड़ा, : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का हवाला देकर साइबर अपराधियों ने राजस्थान के भीलवाड़ा में एक रिटायर्ड अफसर को निशाना बनाया। अपराधियों ने फर्जी कॉल के जरिए अफसर को डराया और उन्हें 3 घंटे तक डिजिटल गिरफ्तारी में रखा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर ठगों ने रिटायर्ड अफसर को फोन पर खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर कॉल किया। उन्होंने दावा किया कि अफसर का नाम पहलगाम हमले से जुड़े एक मामले में सामने आया है। डर और दबाव में आए अफसर को स्काइप कॉल के जरिए 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा गया, जिसमें उन्हें घर से बाहर न निकलने और जांच में सहयोग करने का दबाव दिया गया। इस दौरान ठगों ने उनसे निजी और वित्तीय जानकारी हासिल करने की कोशिश की।
पुलिस की कार्रवाई:
अफसर की शिकायत पर भीलवाड़ा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि यह साइबर अपराधियों का नया तरीका है, जिसमें वे आतंकी घटनाओं का हवाला देकर लोगों को डराते हैं। मामले की जांच जारी है, और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
पहलगाम हमले का संदर्भ:
पहलगाम में 10 अगस्त 2025 को हुए आतंकी हमले में दो मजदूरों की मौत हो गई थी, और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव में पांच आतंकियों को मार गिराया था। साइबर अपराधी इस घटना का दुरुपयोग कर लोगों को निशाना बना रहे हैं।