राज्यस्तरीय बैडमिन्टन चैंपियनशिप 30 सितंबर को

जयपुर, राजस्थान बैडमिन्टन संघ के तत्वाधान में भीलवाड़ा जिला बैडमिन्टन संघ द्वारा राजस्थान राज्यस्तरीय सब जुनियर (अन्डर-15) बैडमिन्टन चैम्पियनषिप 30 सितम्बर से ०६ अक्टूबर 2024 को फोरआम्स बैडमिन्टन अकादमी में

आयोजित होगी।

राजस्थान बैडमिन्टन संघ के सचिव के.के. शर्मा ने बताया कि जिला भीलवाड़ा बैडमिन्टन संघ द्वारा राज्यस्तरीय सब जुनियर (अन्डर-15) चैम्पियनषिप 15 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में एकल, युगल व मिश्रित युगल आयोजित किये जायेंगे। प्रतियोगिता में लगभग 30 जिलो के खिलाड़ी भाग लंेगे, प्रतियोगिता के क्वालिफाईंग मुकाबले 30 सितम्बर को हांेगे एवं मुख्य ड्राॅ के मुकाबले 2 अक्टूबर दोपहर बाद चालु होंगे।9829458930

जिला बैडमिन्टन संघ के संयुक्त सचिव अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष प्रषान्त सिंघवी एवं अयोजन सचिव भूपेन्द्र सिंह पंवार ने होंगे। दोनों ही पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं इस प्रतियोगिता के आधार राजस्थान बैडमिन्टन टीम का चयन किया जायेगा जो आगामी राष्ट्रीय बैडमिन्टन चैम्पियनषिप जो 15 एवं 17 वर्ष वर्ग में आयोजित होगी उसमें राजस्थान टीम भाग लेगी।

Next Story