चांदरास बालिका विद्यालय में 30 साईकिले निःशुल्क वितरण की
X
चांदरास बालिका विद्यालय में 30 साईकिले निःशुल्क वितरण की बालिका विद्यालय की संस्था प्रधान विजया खंडेलवाल ने बताया की वर्ष 2024-25 में नवीं कक्षा में अध्ययनरत 30 छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क साईकिल वितरण की गई। साईकिल वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच खुशबू गूजर ,पीईईओ हीरालाल शर्मा की अध्यक्षता में साईकिल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साईकिल वितरण कार्यक्रम मोक पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल चावला, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति अध्यक्ष महावीर खारोल, विद्यालय स्टाफ शर्मिला कुमावत, महेंद्र कुमार सैनी, झाबर मल यादव, शारीरिक शिक्षक रामलाल जाट, विनोद कुमार, रामप्रसाद शर्मा की मोजुदगी में साईकिल वितरण कार्यक्रम हुआ।
Next Story