दरगाह से 30 हजार रूपये ले उड़े चोर

By - bhilwara halchal |19 July 2025 12:24 AM IST
बनेड़ा हेमराज तेली. कस्बे के रामसरोवर तालाब की चादर के पास स्थित बम्बूल वाले बाबा की दरगाह का दान-पात्र (गल्ला)और उसमे रखी नकदी करीब 30 हजार रूपये सहित अन्य सामान चोरले गए । जिसकी दरगाह में लगें सीसीटीवी कैमरों में चोरों की फुटेज कैद हो गई। इस पर आशय की रिपोर्ट बनेड़ा थाने में दर्ज करवाई गर्ई। बनेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि बनेड़ा क्षेत्र में एक के बाद एक चोरियां आयें दिन हो रही है। ग्रामीणों ने चोरो पर जल्द से जल्द लगाम लगाने की मांग की गई।
Next Story
