भीलवाड़ा में 30वीं सब-जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

भीलवाड़ा |जिला हैंडबॉल संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान मे 30 वीं सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता (बालक व बालिका ) का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उंखलिया, हुरड़ा के हैंडबॉल मैदान पर दिनांक 23-09-2025 से 24-09-2025 तक किया जायेगा संघ के सचिव विश्वजीत सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता मे दिनांक 01-01-2011 को या इसके बाद जन्मे खिलाडी भाग ले सकेंगे l प्रतियोगिता से चयनित बालक व बालिका की टीम हनुमानगढ़ मे आयोजित होने वाली 30वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता मे भाग लेगी l संघ अध्यक्ष अशोक पोखरणा ने बताया की प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले जिले के समस्त खिलाड़ियों का राज्य हैंडबॉल संघ की वैबसाइट से रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य हैं रजिस्टर्ड खिलाडी ही जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग ले सकते हे,जिनके पास आर.एस.एच.ए पिन नम्बर होगा | जिन खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह खिलाडी राज्य हैंडबॉल संघ की वैबसाइट (https://rajasthanhandball.com) पर लॉगिन कर रजिस्टर्ड करेl टीमों के पंजीयन 22 सितंबर सांय 6:00 बजे पूर्व आयोजन सचिव देशराज जाट( 9309157949)को करवाना सुनिश्चित करे l
