दांतड़ा सहकारी समिति में खाद घोटाला उजागर: ,किसानों से प्रति कट्टा ₹30 अतिरिक्त वसूली, ग्रामीणों ने किया विरोध — ₹75 हजार लगाया जुर्माना

X

भीलवाड़ा हलचल। जिले की ग्राम पंचायत दांतड़ा की सहकारी समिति में किसानों से यूरिया खाद के कट्टों पर अतिरिक्त राशि वसूले जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि समिति में प्रति कट्टा ₹270 के स्थान पर ₹300 लिए जा रहे थे। लंबे समय से चल रही इस अनियमितता के खिलाफ रविवार को ग्रामीण एकजुट होकर समिति के बाहर प्रदर्शन पर उतर आए।

जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद ग्रामवासियों ने समिति संस्थापक के बेटे धनराज कुमावत और उनके सहयोगी बालजी जैन पर सामूहिक रूप से ₹75,000 का जुर्माना लगाया।

इसके बाद पूरे गांव में दोनों का प्रेड मार्च (जुलूस) निकाला गया और विरोध प्रदर्शन किया गया।

ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि यह पूरी राशि गांव के शनि महाराज मंदिर के दानपात्र में सभी की मौजूदगी में जमा करवाई जाएगी। गांव के बुजुर्गों और किसानों की उपस्थिति में यह कार्रवाई पूरी की गई।

किसानों का कहना है कि उन्हें प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं मिल रही थी, जबकि सहकारी समिति में खुलेआम अतिरिक्त वसूली की जा रही थी।

“हम बड़ी मुश्किल से पैसे जुटाकर खाद खरीदते हैं, ऊपर से ₹30 प्रति कट्टा ज्यादा वसूलना सीधा शोषण है,” — एक किसान ने बताया।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल जांच और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उधर, आसपास के क्षेत्रों से भी खबरें आ रही हैं कि कुछ समितियों में खाद के कट्टे पर ₹100 तक अतिरिक्त वसूली की जा रही है, जिससे किसानों में आक्रोश है।

Next Story