भीलवाड़ा में 300 गणेश प्रतिमाओं का वितरण सात सितंबर को:

Bhilwara श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वावधान 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के आयोजन के तहत प्रथम पूज्य गणपति 300 प्रतिमाओं का वितरण 7 सितंबर शनिवार को गणेश चतुर्थी के दिन आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में प्रातः 9 बजे किया जाएगा।

Next Story