शरद पूर्णिमा पर कल संकटमोचन हनुमान मंदिर में लगेगा 300 लीटर दूध की खीर का भोग

भीलवाड़ा, । शहर में मुख्य डाकघर के पास स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर बुधवार को शरद पूर्णिमा पर्व उत्साह व भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर के महन्त श्री बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में मंदिर में हनुमानजी महाराज की प्रतिमा पर विशेष श्रृंगार के साथ मध्य रात्रि में विशेष आरती के बाद खीर प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी महावीर अग्रवाल एवं रमेश बंसल ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर 300 लीटर दूध की खीर तैयार की जाएगी। मध्यरात्रि 12 बजे आरती के बाद भगवान को भोग लगा खीर का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। आयोजन से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है।

Next Story