जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार
चित्तौड़गढ़। माध्यमिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस 3 फ़रवरी को सूर्य नमस्कार का आयोजन क्रीड़ा भारती के सहयोग से प्रातः 9 बजे शुरू हुआ। जिसमें पांच चक्र में बालक-बालिकाओं को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। सूर्य नमस्कार का जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम भामाशाह द्वारका प्रसाद काबरा पुरुषार्थी विद्यालय में आयोजित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कल्पना शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में बालक-बालिकाओं को प्रार्थना सभा में एक साथ एवं एक समय पर सूर्य नमस्कार करवाकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूरज की किरणें उर्जा का स्रोत है और सुर्य उर्जा को वर्तमान में वैकल्पित उर्जा का बहुत बड़ा स्रोत माना गया है।
सूर्य नमस्कार आयोजन में दक्ष प्रशिक्षक रेखा चौधरी, व्याख्याता शारीरिक शिक्षा राजेश ओझा, जगन्नाथ सिंह, शिक्षा भाटी, सोनिका चोरडिया, रतन गुर्जर, कैलाश तोतला, धर्मेंद्र खटीक, पंकज कुमार काकड़ा इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शारीरिक शिक्षा राजेश ओझा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का प्रधानाचार्य लक्ष्मी माली, स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पंकज कुमार काकड़ा ने स्वागत एवं आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान देवेंद्र कंवर, अनिल ईनाणी, शैलेंद्र झवर, क्रीड़ा भारती के संरक्षक अनिरुद्ध भाटी, सूर्य प्रकाश पाठक, सचिव राम रतन, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेंद्र शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी इत्यादि उपस्थित रहे।