निजी कार चालकों के लिए बड़ी राहत: ₹3000 का फास्टैग पास, 200 टोल क्रॉस सालभर में

निजी कार चालकों के लिए बड़ी राहत: ₹3000 का फास्टैग पास, 200 टोल क्रॉस सालभर में
X


अब मात्र ₹15 में होगा एक टोल पार, राजस्थान के 166+ नेशनल हाईवे टोल प्लाज़ा पर सुविधा लागू

भीलवाड़ा। आज से निजी कार चालकों के लिए नेशनल हाईवे पर यात्रा आसान हो गई है। केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार ₹3000 के फास्टैग पास की सुविधा शुरू हो गई है।

फास्टैग पास की खासियत

₹3000 में 1 साल के अंदर 200 बार टोल क्रॉस की सुविधा

प्रति टोल क्रॉसिंग की औसत लागत सिर्फ ₹15

सुविधा फिलहाल सिर्फ निजी कारों के लिए

राजस्थान के 166+ टोल प्लाज़ा पर लागू

200 ट्रिप पूरी होने पर फिर से ₹3000 रिचार्ज करवा सकते हैं

कैसे मिलेगा फायदा

अगर आप सालभर में हाईवे का बार-बार इस्तेमाल करते हैं, तो यह पास नियमित टोल भुगतान की तुलना में काफी सस्ता और सुविधाजनक साबित होगा।

Next Story