विद्यालय स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता 31 को
भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से विद्यालय स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता -2024 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि प्रतियोगिता सुबह 9 से 10 बजे तक लिखित वस्तुनिष्ठ प्रारूप में होगी। प्रश्नों की संख्या 50 होगी। विद्यार्थियों को 50 प्रश्नों हेतु 45 मिनट एवम् ओ एम आर भरने हेतु 15 मिनट का समय देय होगा। कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 8) व वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12) के प्रश्नों हेतु भारत को जानो पुस्तक के सम्पूर्ण अध्याय शामिल है। प्रश्र हिन्दी व अंग्रेजी दोनों में होंगे। प्रतियोगिता ओएमआर शीट पर होगी जिसका जांच कार्य प्रांत स्तर पर किया जाएगा।
विद्यार्थी परीक्षा के उपरान्त प्रश्न पत्र घर ले जा सकेंगे। ओएमआर शीट जांच कार्य हेतु प्रांत को प्रेषित करनी होगी। शाखा प्रभारी 15 अगस्त 2024 तक भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की अनुमानित संख्या निर्धारित प्रारूप में भेजे। जिसमे शाखा का नाम, कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या, वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या, कुल विद्यार्थियों की संख्या लिखनी होगी। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक व सह संयोजक डॉ. हरीश बेरी व परीक्षित नामधर जुटे है।