अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत आवेदन 31 दिसंबर तक

भीलवाडा। अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय पर संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालय (माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय) के शैक्षिक पाठ्यक्रमों (कला, विज्ञान एव वाणिज्य संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, सिक्ख, मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, पारसी) के छात्रों को (केवल बालक) जो घर से दूर रहकर भीलवाड़ा मुख्यालय पर कमरा किरायें पर लेकर (पेइंग गेस्ट के रूप में) अध्ययन करते है उन छात्रों के लिए आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर के अन्तर्गत 2 हजार रू. प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह के लिए) दी जायेगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। इच्छुक छात्र एसएसओ पोर्टल https://www.sso.rajasthan.gov.in से एवं http://sjms.rajasthan.gov.in पर SJMS SMS APP ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

Next Story