महर्षि दधीचि जयंती 31 अगस्त को, शोभा यात्रा सहित कई आयोजन होंगे

भीलवाड़ाBHN.जिला दाधीच मंडल के तत्वाधान में महर्षि दधीचि जयंती भाद्रपद माह की अष्टमी 31 अगस्त को हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। इस अवसर पर समाज प्रथम देहदानी महर्षि दधीचि को नमन करेगा। जिला दाधीच मंडल अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त रविवार के दिन महर्षि दधीचि जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। 31 अगस्त को प्रातः 7 बजे दधिची उद्यान में पूजा अर्चना की जाएगी, उनके बाद 7:30 बजे प्रातः माँ दधिमथी मंदिर आजाद नगर मै पूजा अर्चना एवं 8 बजे सुभाष नगर स्थित दाधीच सामुदायिक भवन में दधिची ऋषि कि आरती पूजा होगी। प्रातः 10 बजे दधिची उद्यान सीताराम जी की बावड़ी से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो मुख्य बाजारों से होती हुई पुनः दधिची उद्यान पर समाप्त होगी।शोभायात्रा के पश्चात प्राइवेट बस स्टैंड स्थित विश्वेश्वर तिवाड़ी दाधीच भवन में आम सभा एवं प्रतिभावान छात्र छात्रों का सम्मान समारोह होगा।
