काली बाई स्कूटी योजना एवं अल्पसंख्यक ओ.टी.एस. योजना की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

भीलवाड़ा, । कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाईन आवेदन तथा अल्पसंख्यक समुदाय के लिये एक मुश्त समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण की अंतिम तिथी 31 अक्टूबर तक है। अधिसुचित अल्पसंख्यक वर्ग (जैन, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, मुस्लिम) की छात्राओं जिन्होने वर्ष 2024-25 में राज. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12 में न्यूनतम 65 प्रतिशत तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सें कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण की हो (परिणाम 2025 में घोषित हुआ हो) तथा महाविद्यालय व अन्य उच्च व्यवसायिक, तकनीकी व अन्य संस्थानों में नियमित अध्ययनरत हो तथा आवेदक के माता-पिता की अधिकतम आय 2.50 लाख रुपये हो।
इसी तरह एक मुश्त समाधान योजना अन्तर्गत सभी शिक्षा एवं व्यावसायिक ऋणियों को बकाया अतिदेय मूलधन का एकमुश्त राशि निर्धारित तिथि को या उससे पूर्व जमा कराने पर अतिदेय ब्याज एवं शास्ति (दण्डनीय ब्याज) की नियमानुसार शत प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।
योजनाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अल्पसंख्यक विभाग में अथवा कार्यालय दूरभाष नंबर 01482-232086 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
