सांगानेर में राम नाम की भक्ति का प्रवाह, 31 अखंड रामचरितमानस पाठ पूर्ण

सांगानेर में राम नाम की भक्ति का प्रवाह, 31 अखंड रामचरितमानस पाठ पूर्ण
X

भीलवाड़ा |रामायण मंडल सांगानेर के राम भक्तों द्वारा इस वर्ष 2025 में 31 अखंड रामचरितमानस के पाठ पूर्ण करके सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है|मंडल के वरिष्ठ सदस्य रामदयाल कोठारी एवं कवि सुरेंद्र ने बताया कि हमारी यही अपेक्षा है कि आने वाली पीढ़ियां भी निर्बाध रूप से श्री राम नाम गुणगान कर सके सनातन संस्कृति एक अद्भुत संस्कृति है

त्याग तप दया प्रेम ममत्व व अहिंसा सनातन संस्कृति की अनुपम देन है रामायण मंडल का एकमात्र यही उद्देश्य है की रामचरितमानस का पाठ हर घर घर में हो ताकि आने वाली पीढ़ियो के समक्ष हम कुछ आदर्श प्रस्तुत कर सकें

रामायण मंडल सांगानेर की ओर से सभी राम भक्तों का बहुत-बहुत आभार आगे भी आप सभी से यही अपेक्षा है कि आपका सहयोग इसी तरह मिलता रहे और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते रहे

Next Story