"भारत को जानो" लिखित परीक्षा 31 को, भीलवाड़ा में 30 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा

भारत को जानो लिखित परीक्षा 31 को, भीलवाड़ा में 30 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा
X

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरे प्रांत की "भारत को जानो" प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि मध्य प्रांत की प्रत्येक शाखा संस्कार प्रकल्प के तहत "भारत को जानो" प्रतियोगिता आगामी 31 अगस्त को विद्यालय स्तर पर एक साथ करवाएगी। प्रतियोगिता सुबह 9 से 10 बजे तक सभी विद्यालयों में होगी। भीलवाड़ा में विवेकानंद, आज़ाद, मीरा, प्रताप, सुभाष, भगत सिंह, शिवाजी शाखाओ के सहयोग से 60 विद्यालयों के 30 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

परिषद की शाखा के सदस्य अपने अपने क्षेत्रों के सरकारी और निजी विद्यालयों में जाकर "भारत को जानो" प्रतियोगिता के प्रथम चरण की लिखित प्रारूप प्रतियोगिता संपन्न करवाएंगे, जिसमें एक प्रश्नपत्र दिया जाएगा जिसकी प्रश्नों की कुल संख्या 50 होगी। विद्यार्थियों को 50 प्रश्नों को हल करने के लिए 50 मिनट एवं ओएमआर शीट भरने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। भारत को जानो के प्रथम चरण की लिखित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को दो वर्गों विभाजित किया गया, जिसमे पहला कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 8 तक) और दूसरा वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 9 से 12) होगा।

रामायण, महाभारत सहित भारत देश से जुड़ी सांस्कृतिक, राजनीतिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक, एवम खेलकूद आदि से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारियों पर यह परीक्षा आधारित है। यह परीक्षा हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम से होती है। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व थर्ड आने वाले कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर होने वाली परीक्षा में भाग लेंगे।

Next Story