मालीखेड़ा प्राथमिक विद्यालय परिसर से 33 के वी विद्युत लाइन से खतरा, ग्रामीणों ने की हटाने की मांग
भीलवाड़ा । मांडल तहसील के पीथास पंचायत क्षेत्र के मालीखेड़ा ग्राम में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर के मध्य निकली हुई 33 के वी विद्युत लाइन को विद्यालय प्रबंधन समिति एवं ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर , मांडल विधायक एवं सहायक अभियंता बागोर को पत्र लिखकर शीघ्र हटाने की मांग की है l
मालीखेड़ा ग्रामीणों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जमनालाल बावरी ने बताया कि विद्यालय परिसर के मध्य 33 के वी विद्युत लाइन के निकलने से कभी भी दुर्घटना होने की आशंका है l विद्यालय में लगे पेड़ पौधों की शाखाएं कभी भी तारों को स्पर्श कर सकती हैं जिससे करंट लगने की आशंका हैं और यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में भय बना रहता है l पूर्व में भी ग्रामवासियों ने इस समस्या से संबंधित विभाग को अवगत भी कराया था लेकिन कोई हल नहीं निकला l माली खेड़ा ग्रामवासियों ने उक्त विद्युत लाइन को अति शीघ्र हटाने की मांग की है l