सूठेपा विद्यालय में 34 बालिकाओं को साईकिल वितरण की

सूठेपा विद्यालय में 34 बालिकाओं को साईकिल वितरण की
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर क्षेत्र के सूठेपा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यालय में कक्षा 9 कि अध्ययनरत 34 बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल वितरण की । प्रधानाचार्य भैरूलाल जाट ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निःशुल्क साईकिल वितरण योजना का सूठेपा विद्यालय में। मांडलगढ़ विधायक प्रतिनिधी मुकेश खण्डेलवाल व मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई की अध्यक्षता में किया गया । पी.ई.ई.ओ. भैरू लाल द्वारा सभी महमानों का तिलक, माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर सम्मान किया गया ।इस दौरान 34 बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल वितरण की गई, जिससे पाकर बालिकाओं के चहरे खिल उठे । विद्यायक प्रतिनिधी मुकेश खण्डेलवाल ने विद्यालय में 50 टेबल स्टूल व भामाशाह बंशीलाल शर्मा ने 5 टेबल स्टूल देने की घोषणा की । कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार शर्मा, श्याम लाल शर्मा व ओम प्रकाश पारीक ने किया । इस अवसर पर अर्जुन ब्रम्हभटट्, सूठेपा सरपंच लाली देवी जसावत, पूर्व सरपंच रमेश कुमार शर्मा, जसराज, कमलेश अमरावत, कैलाश सारगोत, भैरूलाल जसावत, अरविन्द शर्मा, राकेश शर्मा, कैलाश पारीक, प्रहलाद शर्मा, भैरूलाल शर्मा, प्रकाश शर्मा, शिवलाल, साहिल, शान्ति लाल सालवी, दुर्गेश पारीक, महेन्द्र चापावत, लादू लाल जाट सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे ।।

Next Story